True Love Shayari वो भी हमारी अपनी हिंदी भाषा में। ऐसी जबरदस्त True Love Shayari आपको और कहीं नहीं मिलेगी, ये वादा है आपसे। यहाँ सबसे बेहतरीन Shayari का कलेक्शन है।
अपनी प्रेमिका या प्रेमी के दिल में प्यार का खुमार जगाना हो तो हमारी ये True Love Shayari कब काम आएगी। ऐसी ऐसी जबरदस्त True Love Shayari का कलेक्शन तैयार किया है की कसम से पढ़ने वाले का दिल आपके True Love को पाने के लिए तड़प उठेगा।
तो दोस्तों, मित्रों, दुश्मनों और उनकी खूबसूरत सहेलियो, पेश है आपके सामने जबरदस्त True Love Shayari का धमाकेदार कलेक्शन।
पढ़िए और शेयर कीजिये।
हमारे पास True Love Shayari के आलावा Love Shayari हिंदी में, Romantic Shayari हिंदी में और Sad Shayari के साथ-साथ Friendship Shayari का भी हिंदी में धमाकेदार कलेक्शन है।
Top 10 True Love Shayari in which your heart’s emotions appear
- अब कोई ख्वाब नया दिल में उतरता ही नहीं,
बहुत ही सख्त पहरा है तुम्हारी चाहत का… - जब तू दाँतो मे क्लिप दबा कर, खुले बाल बांधती है…
कसम से एक बार तो जिंदगी, वहीं रुक जाती हैं..!! - उसने होठों से छू कर दरिया का पानी गुलाबी कर दिया,
हमारी तो बात और थी, उसने मछलियों को भी शराबी कर दिया। - वो लाख तुझे पूजती होगी, मगर तू खुश न हो ए खुदा,
वो पगली मन्दिर भी जाती है तो बस मेरी गली से गुजरने के लिए…!! - उसकी चाल ही काफी थी इस दिल के होश उड़ाने के लिए,
अब तो हद हो गई जब से वो पाँव में पायल पहनने लगी… - तुझे जब धड़कनों में बसाया तो…
धड़कने भी बोल उठी..
अब मज़ा आ रहा है धक-धक करने में… - काश में व्रत रखूं इश्क़ का…
और तू तुड़वा दे अपने लबों की चाशनी से…!! - अफ़ीमी आखें, शर्बती गाल, और शराबी लब,
खुदा ही जाने नशे में तुम हो या तुममें नशा। - लंबी बातों से मुझे कोई मतलब नहीं है,
मुझे तो उनका “जी” कहना भी कमाल लगता है। - मै जिंदगी गिरवी रख दुंगा,
तु सीर्फ किमत बता मुस्कुराने की…!!
Best Love Shayari in Hindi For True Lovers
दिलोजान से करेंगे हिफ़ाज़त उसकी,
बस एक बार वो कह दे कि मैं अमानत हूं तेरी।
पहली मुलाकात थी …कुछ ऐसा असर हुआ…
वो जुल्फे सम्भालते रहै.. और हम दिल….
तुमको देखना और बस देखते रह जाना..
मानो दरिया में उतरना और बह जाना..
उनकी आँखों में लगा है सुरमा ऐसे जैसे,
चाकू पर लगायी हो धार किसी ने…!!
तेरे हुस्न को नकाब की जरुरत ही क्या है…
न जाने कौन रहता होगा होश में तुझे देखने के बाद।
सुना है… इन बादलो के पार है, इक रूहों का शहर…
हम मिलेंगे वहाँ, तुम मेरा नाम याद रखना..!!
कुछ तो सोचा होगा कायनात ने तेरे मेरे रिश्ते पर,
वरना इतनी बड़ी दुनिया में तुझसे ही बात क्यों होती…!!
तरस गए हैं तेरे लब से कुछ सुनने को हम,
प्यार की बात न सही, कोई शिकायत ही कर दे…!!
मोहब्बत किससे और कब हो जाये अदांजा नहीं होता,
ये वो घर है, जिसका दरवाजा नहीं होता…!!
हवाएँ सर्द चल रही है ,कोई तूफान आने को है,
हुस्न बैठा है पास मेरे, हमे इश्क़ होने को है…!!
इश्क़ ने हमे बेनाम कर दिया,
हर खुशी से हमे अंजान कर दिया,
हमने तो कभी नहीं चाहा के हमे भी मोहब्बत हो,
लेकिन आप की एक नज़र ने हमे नीलाम कर दिया…!!
क्या ऐसा नहीं हो सकता हम प्यार मांगे,
और तुम गले लगा के कहो, और कुछ?
क्या पता था कि महोब्बत हो जायेगी,
हमें तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था…!!
ये सर्द हवाएं कह रही है, तुझे गले से लगा लूँ,
छुप जाऊँ तेरी बाहों में, और दुनिया को भुला दूँ…!!
बहुत खुबसूरत हो तुम…
तुम्हें नजरों में भरें… या बाहों में भरें…
न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर…
तेरे सामने आने से ज़्यादा, तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है…!!
थोड़े गुस्से वाली थोड़ी नादान हो तुम,
पर जैसी भी हो मेरी जान हो तुम…!!
बहुत पसंद है मुझे दो काम,
एक तुझसे बातें करना और दूसरा तुम्हारी बातें करना…!!
आईना भी देखे तो देखता रहे तुम्हें,
खूबसूरती की वो मिसाल हो तुम…!!
जिस दिन तेरी मेरी बात नहीं होती,
दिन नहीं गुजरता रात नहीं होती…!!
बात इतनी सी थी कि तुम अच्छे लगते थे,
अब बात इतनी बढ़ गयी है कि तुम बिन कुछ अच्छा नहीं लगता…!!
जब तुम पास होती हो तब दिल चाहता है की वक़्त रुक जाये…!!
तेरी सिर्फ एक झलक ने खरीद लिया हमें,
बहुत गुमान था हमें कि हम बिकने वालों में से नहीं है…!!
तेरी एक झलक पाने को तरस जाता है ये दिल,
खुशनसीब हैं वो लोग जो तेरे घर के सामने रहते है…!!
तुझे हँसते हुए जब भी देखता हूँ मैं,
यही दुनिया है मेरी, सोचता हूँ मैं…!!
करने हैं तेरे दिल पर एक बार दस्तख़त,
ताकि ख़ुदा से कह सकूँ, तू मेरे नाम है…!!
सिर्फ दो ही वक़्त पर तुम्हारा साथ चाहिए,
एक तो अभी और एक हमेशां के लिये…!!
गर्मी की पहली-पहली बारिश सी तुम…
रूह ख़ुश हो जाती है, तुम्हारे आने से…
रात भर करता रहा तेरी तारीफ़ चाँद से,
चाँद इतना जला की सुबह तक सूरज हो गया..
खुदा करे, सलामत रहैं दोनों हमेशा.!!
एक तुम और दूसरा मुस्कुराना तुम्हारा…!!
जब से तुम्हे देखा है किसी और को देखने का मन ही नहीं करता।
हुई जो तेरे होंठो की तलब,
हमने खिलता हुआ गुलाब चूम लिया!!
उसने होठों से छू कर दरिया का पानी गुलाबी कर दिया,
हमारी तो बात और थी, उसने मछलियों को भी शराबी कर दिया।
यूँ तो पीने से कर चुके है तौबा,
पर,
तेरे होठों का रंग देखा, और नीयत बदल गई…
वो पिला कर जाम लबों से अपनी मोहब्बत का,
अब कहते है, नशे की आदत अच्छी नहीं होती!
मेरा हर लम्हा चुराया आपने,
आँखों को एक ख्वाब देखाया आपने,
हमें ज़िंदगी दी किसी और ने,
पर प्यार में जीना सिखाया आपने।
मिलने का वादा तो उनकी जुबां से यूँ ही निकल गया,
हम ने पूछी जगह..???
तो हंसकर बोली ख़्वाब में आ जाना…
सुना है तुम ले लेते हो हर बात का बदला,
आजमाएंगे कभी तुम्हारे लबों को चूम कर!!
बहक न जाये कहीं लौ की नीयत,
होठों से दिया तु बुझाया न कर।
दिल की क्या औकात आपके सामने,
हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिये!
हर सोच में बस एक ख्याल, तेरा आता है!
लब जरा से हिलते नहीं की, नाम तेरा आता है!
अब कोई ख्वाब नया दिल में उतरता ही नहीं,
बहुत ही सख्त पहरा है तुम्हारी चाहत का!!
एक लाइन में क्या तेरी तारीफ लिखूँ,
पानी भी जो देखे तुझे तो, प्यासा हो जाए!
हम भी मौजूद थे, तकदीर के दरवाजे पे,
लोग दौलत पर गिरे, हमने तुझे मांग लिया!
तुम हशीन हो के गुलाब जैसी हो,
बहुत नाजुक हो ख्वाब जैसी हो,
होठों से लगाकर पी जाऊं तुम्हे,
सर से पाँव तक शराब जैसी हो।
आप और आपकी हर बात मेरे लिए ख़ास है,
यही शायद प्यार का पहला एहसास है।
हुस्न दिखा कर भला कब हुई है मोहब्बत,
वो तो काजल लगा कर हमारी जान ले गयी।
सुना है कि तेरी एक नज़र से ही लोग फ़ना हो जाते हैं…
मुझ गरीब को भी, एक निग़ाह देख लो…
क्या लिखूँ तेरी सूरत-ए -तारीफ मे, मेरे हमदम..
अल्फाज खत्म हो गये है, तेरी अदाएँ देख-देख के…
दिल तो उनके सीने में भी मचलता होगा,
हुस्न भी सौ सौ रंग बदलता होगा,
उठती होंगी जब भी निगाहें उनकी,
खुदा भी गिर गिर के संभलता होगा।
तेरी खूबसूरती जैसे बारिश के बाद पत्तों पे ठहरा हुआ पानी।
मुकम्मल इश्क़ तब होता है,
जब इश्क़ की बाहों में ख़ुद इश्क़ होता है…
उलझा रही है मुझको, यही कश्मकश आजकल,
तू आ बसी है मुझमें, या मैं तुझमें कहीं खो गया हूँ!
क्या लिखूं तेरे बारे में मेरी मोहब्बत…
कलम भी शरमा जाती है तेरी तारीफ़ में…
चेहरा हसीन गुलाबों से मिलता जुलता है,
नशा पीने से ज्यादा तुमको देखने से चढ़ता है!!
अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई सुबह जुडी हो किसी हसीन शाम के साथ..!!
चूम लूं मैं लबों से अपने ये आँखें तेरी,
बेचैन कर दूँ मैं सारी रातें तेरी,
खून बनकर समां जाऊं मैं तेरे जिस्म में,
बनकर दिल तेरा मैं महसूस करूँ सांसें तेरी..!!
सरक गया जब उसके रुख से पर्दा अचानक,
फ़रिश्ते भी कहने लगे, काश हम इंसान होते।
मेरी ज़िंदगी मेँ खुशियाँ, तुम्हारे बहाने से है..!!
आधी तुम्हें सताने से है, आधी तुम्हें मनाने से है..!!
बस इतना ही कहा था की बरसों के प्यासे हैं हम,
उसने होठों पे होंठ रख के.. खामोश कर दिया।
तेरे इश्क में इस तरह मैं नीलाम हो जाऊं,
आख़री हो तेरी बोली और मैं तेरे नाम हो जाऊं!!
तुम आए तो मेरे इश्क में, अब बरकत होने लगी है…
चुपचाप रहता था दिल मेरा, अब हरकत होने लगी है…
बहुत ही खूबसूरत है तेरे अहसास की खुशबू,
जितना भी सोचते है, उतना ही महक जाते है!
ये True Love Shayari पढ़कर आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं। कमेंट वाला डिब्बा नीचे दिया हुआ है। और हाँ जाते-जाते शेयर जरूर कर देना।
अगर आपको अपने आने वाले वक्त में (मेरा मतलब आपके सुनहरे भविष्य में।) ऐसा कुछ और पढ़ने का मन करे तो अभी से हमारी वेबसाइट www.indiapur.com का नाम अपनी खोपडिया में खुदवा लें, काहे के बाद में आप भूल जाएंगे।