Dard Bhari Shayari ढूंढ रहे है तो यहाँ एक से बढ़कर एक Dard Bhari Shayari का जबरदस्त कलेक्शन है। ऐसी Shayari आपको और कहीं नहीं मिलेगी। ये चुन-चुन कर तैयार किया गया कलेक्शन है। अगर आपका दिल टूटा है तो ये Dard Bhari Shayari आपके काम की है।
तो हमारे प्यारे दोस्तों, मित्रों और उनकी खूबसूरत सहेलियों, भाइयो और हमारी प्यारी-प्यारी भाभियो पेश है आपके लिए दिल को रुला देने वाली जबरदस्त Dard Bhari Shayari.
दोस्तों ऊपर से लेकर निचे तक पूरा पढ़ना तभी आपको अपने दूटे दिल का हाल मालुम होगा।
#1. Dard Bhari Shayari In Hindi For Girlfriend

दाद देते है हम तुम्हारे नजरअंदाज करने के हुनर को,
जिस ने भी सिखाया है वो उस्ताद कमाल का होगा।
दर्द दे गए सितम भी दे गए,
ज़ख़्म के साथ वो मरहम भी दे गए,
दो लफ़्ज़ों से कर गए अपना मन हल्का,
और हमें कभी ना रोने की कसम दे गए।
अगर मोहब्बत की हद नहीं कोई,
तो दर्द का हिसाब क्यूँ रखूं।
मोहब्बत ख़ूबसूरत होगी किसी और दुनिया में,
इधर तो हम पर जो गुज़री है हम ही जानते हैं।
दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता,
रोता है दिल जब वो पास नहीं होता,
बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में,
और वो कहते हैं इस तरह प्यार नहीं होता।

रोज़ पिलाता हूँ एक ज़हर का प्याला उसे,
एक दर्द जो दिल में है, मरता ही नहीं है।
शायरी में कहाँ सिमटता है दर्द-ए-दिल दोस्तो,
बहला रहे है खुद को जरा कागजों के साथ।
नसीहत अच्छी देती है दुनिया,
अगर दर्द किसी ग़ैर का हो।
मेरा ख्याल जहन से मिटा भी न सकोगे,
एक बार जो तुम मेरे गम से मिलोगे,
तो सारी उम्र मुस्करा न सकोगे।

आज मेंने तलाश किया उसे अपने आप में,
वो मुझे हर जगह मिला मेरी तकदीर के सिवा।
हर सितम सह कर कितने ग़म छिपाये हमने,
तेरी खातिर हर दिन आँसू बहाये हमने,
तू छोड़ गया जहाँ हमें राहों में अकेला,
बस तेरे दिए ज़ख्म हर एक से छिपाए हमने।
झूठी हँसी से जख्म और बढ़ता गया,
इससे बेहतर था खुलकर रो लिए होते।
वो तो अपने दर्द रो-रो कर सुनाते रहे,
हमारी तन्हाईयों से आँखें चुराते रहे,
और हमें बेवफ़ा का नाम मिला,
क्योंकि हम हर दर्द मुस्कुरा कर छिपाते रहे।

ज़हर देता है कोई, कोई दवा देता है,
जो भी मिलता है मेरा दर्द बढ़ा देता है।
बहुत अजीब हैं ये बंदिशें मोहब्बत की,
कोई किसी को टूट कर चाहता है,
और कोई किसी को चाह कर टूट जाता है।
लिखूं कुछ आज यह वक़्त का तकाजा है,
मेरे दिल का दर्द अभी ताजा-ताजा है,
गिर पड़ते हैं मेरे आंसू मेरे ही कागज पर,
लगता है कि कलम में स्याही का दर्द ज्यादा है।
कभी कभी मोहब्बत में वादे टूट जाते हैं,
इश्क़ के कच्चे धागे टूट जाते हैं,
झूठ बोलता होगा कभी चाँद भी,
इसलिए तो रुठकर तारे टूट जाते हैं।

बहुत अजीब सिलसिले है मोहब्बत इश्क मैं,
कोई वफ़ा के लिए रोया तो कोई वफ़ा कर के रोया।
लोग जलते रहे मेरी मुस्कान पर,
मैंने दर्द की अपने नुमाईश न की,
जब जहाँ जो मिला अपना लिया,
जो न मिला उसकी ख्वाहिश न की।
हर बात में आंसू बहाया नहीं करते,
दिल की बात हर किसी को बताया नहीं करते,
लोग मुट्ठी में नमक लेके घूमते है,
दिल के जख्म हर किसी को दिखाया नहीं करते।
किस दर्द को लिखते हो इतना डूब कर,
एक नया दर्द दे दिया है उसने ये पूछकर।
हादसे इंसान के संग मसखरी करने लगे,
लफ्ज कागज पर उतर जादूगरी करने लगे,
कामयाबी जिसने पाई उनके घर बस गए,
जिनके दिल टूटे वो आशिक शायरी करने लगे।

दर्द मोहब्बत का ऐ दोस्त बहुत खूब होगा,
न चुभेगा.. न दिखेगा.. बस महसूस होगा।
ज़रा सी ज़िंदगी है, अरमान बहुत हैं,
हमदर्द नहीं कोई, इंसान बहुत हैं,
दिल के दर्द सुनाएं तो किसको,
जो दिल के करीब है, वो अनजान बहुत है।
#2. Dard Bhari Shayari With Images

पीते थे शराब हम उसने छुड़ा दी अपनी कसम दे कर,
महफ़िल में गए थे हम, यारों ने पिलादी उसकी कसम दे कर।
कहाँ कोई ऐसा मिला जिस पर हम दुनिया लुटा देते,
हर एक ने धोखा दिया, किस-किस को भुला देते,
अपने दिल का ज़ख्म दिल में ही दबाये रखा,
बयां करते तो महफ़िल को रुला देते।

मेरे इस दर्द की वजह भी वो है,
और मेरे दर्द की दवा भी तो वो है,
वो नमक ज़ख्मों पे लगाते है तो क्या,
मोहब्बत करने की वजह भी तो वो है।
ग़म इसका नहीं कि तू मेरा न हो सका,
मेरी मोहब्बत में मेरा सहारा ना बन सका,
ग़म तो इसका भी नहीं कि सुकून दिल का लुट गया,
ग़म तो इसका है कि मोहब्बत से भरोसा ही उठ गया।

वो जान गयी थी हमें दर्द में मुस्कराने की आदत है,
देती थी नया जख्म वो रोज मेरी ख़ुशी के लिए।
वो नाराज़ हैं हमसे कि हम कुछ लिखते नहीं,
कहाँ से लाएं लफ्ज़ जब हमको मिलते नहीं,
दर्द की ज़ुबान होती तो बता देते शायद,
वो ज़ख्म कैसे दिखाए जो दिखते नहीं।
बिन बताये उसने ना जाने क्यों ये दूरी कर दी,
बिछड़ के उसने मोहब्बत ही अधूरी कर दी,
मेरे मुकद्दर में ग़म आये तो क्या हुआ,
खुदा ने उसकी ख्वाहिश तो पूरी कर दी।

हम ने कब माँगा है तुम से, अपनी वफ़ाओं का सिला,
बस दर्द देते रहा करो, मोहब्बत बढ़ती जाएगी।
रोने की सज़ा न रुलाने की सज़ा है,
ये दर्द मोहब्बत को निभाने की सज़ा है,
हँसते हैं तो आँखों से निकल आते हैं आँसू,
ये उस शख्स से दिल लगाने की सज़ा है।

जिस दिल पे चोट न आई कभी, वो दर्द किसी का क्या जाने,
खुद शम्मा को मालूम नहीं, क्यूँ जल जाते हैं परवाने।

खामोशियाँ कर देती बयां तो अलग बात है,
कुछ दर्द है जो लफ़्ज़ों में उतारे नहीं जाते।
#3. Dard Bhari Shayari Pic

और भी कर देता है मेरे दर्द में इज़ाफ़ा,
तेरे रहते हुए गैरों का दिलासा देना।

सब सो गए अपना दर्द अपनों को सुना के,
कोई होता मेरा तो मुझे भी नींद आ जाती।

बेताब हम भी थे दर्द जुदाई की कसम,
रोता वो भी होगा नज़रें चुरा चुरा कर।

ना कर तू इतनी कोशिशे, मेरे दर्द को समझने की,
पहले इश्क़ कर, फिर ज़ख्म खा, फिर लिख दवा मेरे दर्द की।

कभी सोचा न था के वो मुझे तनहा कर जायेगा,
जो अक्सर परेशां देख कर कहता था, मैं हूँ ना।
यूँ तो हर एक दिल में दर्द नया होता है,
बस बयां करने का अंदाज़ जुदा होता है,
कुछ लोग आँखों से दर्द को बहा लेते हैं,
और किसी की हँसी में भी दर्द छुपा होता है।

तू है सूरज तुझे मालूम कहाँ रात का दर्द,
तू किसी रोज मेरे घर में उतर शाम के बाद।
#4. Dard Bhari Shayari On Love

प्यार सभी को जीना सिखा देता है,
वफ़ा के नाम पे मरना सिखा देता है,
प्यार नहीं किया तो करके देख लो यार,
ज़ालिम हर दर्द सहना सिखा देता है।

जो नजर से गुजर जाया करते है,
वो सितारे अक्सर टूट जाया करते है।
कुछ लोग दर्द को बयां नहीं होने देते,
बस चुपचाप बिखर जाया करते हैं।

दर्द कितना है बता नहीं सकते, ज़ख़्म कितने हैं दिखा नहीं सकते,
आँखों से समझ सको तो समझ लो, आँसू गिरे हैं कितने गिना नहीं सकते।

ज़ख्म जब मेरे सीने के भर जाएंगे, आंसू भी मोती बन के बिखर जाएंगे,
ये मत पूछना किसने दर्द दिया, वरना कुछ अपनों के सर झुक जाएंगे।

एक अजीब सा मंजर नज़र आता है, हर एक आँसूं समंदर नज़र आता है,
कहाँ रखूं मैं शीशे सा दिल अपना, हर किसी के हाथ मैं पत्थर नज़र आता है।

मुझे क़बूल है हर दर्द, हर तकलीफ़ तेरी चाहत में..
सिर्फ़ इतना बता दे, क्या तुझे मेरी मोहब्बत क़बूल है?
#5. Dard Bhari Shayari For Girl

नफ़रत करना तो हमने कभी सीखा ही नहीं,
मैंने तो दर्द को भी चाहा है अपना समझ कर।

ये ना पूछ के शिकायतें कितनी है तुम से,
तो बता तेरा कोई और सितम बाकी तो नहीं।
जो मेरा था वो मेरा हो नहीं पाया,
आँखों में आंसू भरे थे पर मैं रो नहीं पाया,
एक दिन उन्होंने मुझसे कहा कि, हम मिलेंगे ख़्वाबों में,
पर मेरी बदकिस्मती तो देखिये,
उस रात तो मैं ख़ुशी के मारे सो भी नहीं पाया।

एक नया दर्द मेरे दिल में जगा कर चला गया,
कल फिर वो मेरे शहर में आकर चला गया,
जिसे ढूंढते रहे हम लोगों की भीड़ में,
मुझसे वो अपने आप को छुपा कर चला गया।
गुलशन की बहारों पे सर-ए-शाम लिखा है,
फिर उसने किताबों पे मेरा नाम लिखा है,
ये दर्द इसी तरह मेरी दुनिया में रहेगा,
कुछ सोच के उस ने मेरा अंजाम लिखा है।

तेरी आरज़ू मेरा ख्वाब है,
जिसका रास्ता बहुत खराब है,
मेरे ज़ख्म का अंदाज़ा न लगा,
दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है।

लोग कहते है हम मुस्कुराते बहुत है,
और हम थक गए दर्द छुपाते छुपाते।

हम उम्मीदों की दुनियां बसाते रहे,
वो भी पल पल हमें आजमाते रहे,
जब मोहब्बत में मरने का वक्त आया,
हम मर गए और वो मुस्कुराते रहे।
Final Words: प्यार में धोखा मिलना आजकल रास्ते में पत्थर मिलने जैसा हो गया है, न जाने किस मोड़ पे धोखा मिल जाए और हमारे सब सपने मिट्टी में मिल जाए, जो हमने अपने प्यार के लिए सजोंए थे। एक आशिक के रूप में हम उसपर सब कुछ लुटाने को तैयार हो जाते है, पर कई बार हम इंसान को पहचानने में गलती कर देते है, हम उसपर दिलोजान से मरते है पर वो मगरूर हमें अपनी जरूरत समझता है।
ये शायरी उसको भेजिए जिसने आपका दिल दुखाया हो, वो आपकी अहमियत समझेगा। उसे पता चलेगा की उसने आपका प्यार ठुकराकर क्या खोया है। क्योंकि सच्चा प्यार जिंदगी में एक बार ही मिलता है, अगर उसे खो दिया तो समझो की आपने खुद अपनी जिंदगी में जहर घोला है।
आज के जमाने में ज्यादातर लोग प्यार दिल की प्यास भुझाने के लिए नहीं, बल्कि तन की प्यास बुझाने के लिए करते है। उनका प्यार बस बिस्तर पर रातें रंगीन करने तक ही होता है। और अपना प्यार और रिस्ता बचाने के लिए लोग बिस्तर पर जाने को राजी भी हो जाते है, और फिर उनके साथ वो होता है जिससे उनकी पूरी जिंदगी नर्क बन जाती है। धोखा, फरेब एक नासूर की तरह इस दुनिया में तेजी से अपना अस्तित्व बना रहा है। ऐसा नहीं है की सच्चा प्यार जिसे अंग्रेजी में लोग True Love कहते है वो अब इस दुनियां में नहीं है, वो आज भी पहले की तरह जिन्दा है पर लोग फैशन, स्टाइल और पैसे के धुंए में उसे पहचान नहीं पा रहे है।
कई लोग अपनी नासमझी की वजह से या किसी और कारण से कोई गलती कर देते है और अपना सच्चा प्यार खो बैठते है। दोस्तों अपने प्यार को पाने का हमेशां सही और सच्चा रास्ता ही चुनना चाहिए। धोखे और फरेब का सहारा एक बार तो आपको आपके प्यार के नजदीक ला सकता है, पर वो प्यार जिंदगी भर नहीं चल सकता है। इतिहास गवाह है की जिसने भी प्यार पाने के लिए इन दो चीजों का सहारा लिया है उसने खुद अपना पतन किया है। प्यार ईश्वर की बनाई सबसे खूबसूरत भावना है इसे दिल से महसूस करो, इसे जीना सीखो।
हमारे पास Dard Bhari Shayari के आलावा और भी कई प्रकार की Shayari का संग्रह है अगर आप पढ़ना चाहो तो:
#1. Love Shayari हमारे पास लव शायरी का बहुत ही अच्छा कलेक्शन मौजूद है। ख़ास आपके लिए हमने बहुत ही अच्छी-अच्छी Love Shayari यहाँ फोटो के साथ रखी है, शायद ये Shayari आपके प्यार को मनाने या इजहार करने में आपके काम आए।
#2. Romantic Shayari अगर आप अपने प्यार से दूर हो और आपको अपने प्यार की याद आ रही है तो ये रोमांटिक शायरी भेजकर आप अपने प्यार के बीच की दूरियों को कम कर सकते है। ये Shayari आपके बीच रोमांस को जगाएगी और आपके प्यार के रिश्ते को और भी ज्यादा मजबूत करेगी।
#3. Sad Shayari फिर वही बात: क्या आपने भी प्यार में ढोकला खाया है (मेरा मतलब धोखा) तो अपने टूटे दिल को दिलासा देने के लिए आप हमारी ये Sad Shayari पढ़ सकते है और जी चाहे उसे भेज सकते। ये आप पर निर्भर है की कहीं आपकी कुटाई न हो जाए। (ये आप पर निर्भर करता है की आप ये Shayari किसे भेजते है।)
#4. Dosti Shayari दोस्तों के बिना जीवन सूना-सूना सा लगता है, दोस्त है तो जिंदगी है। बिना दोस्त के जिंदगी ऐसी होती है जैसे रेगिस्तान में अकेला खड़ा खजूर का पेड़। हमने स्पेशल दोस्तों के लिए ये Dosti Shayari का कलेक्शन तैयार किया है अगर आप चाहें तो पढ़ लें, काम आएंगी। इन Shayari से आप अपने दोस्तों को याद कर लेंगे और उन्हें भेजेंगे तो उन्हें भी दोस्तों के साथ बिताए मीठे पलों की याद आएगी। (“वत्स यह पुण्य का कार्य है।”)